17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी
मुरैना 11 अप्रैल // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के फोटो परिचय पत्र से शेष मतदाताओं की फोटो ग्राफी 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक 25 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी ।
तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक मुरैना विधान सभा क्षेत्र में विकास खण्ड कार्या. मुरैना में मतदान केन्द्र 79 से 81 तक, मा.शा.एस.ए.एफ.लाइन में 82 से 83 तक, प्रा.शा. गनेशपुरा में 112 से 114 तक, महिला वाल विकास कार्या. मुरैना में 128,129, 134, 135 तक पंचायत धर्मशाला मुरैना में 130, 131, 132, 133 तक, मा.वि. लालोर में 11, 12, 13, 14, 15 तक और प्रा. वि. गंजरामपुर में 1 से 6 तक के मतदताओं के फोटो परिचयन पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें