20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी
मुरैना 17 अप्रैल // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के फोटो परिचय पत्र से शेष बचे मतदाताओं की फोटोग्राफी 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक 25 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी ।
तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मुरैना विधान सभा क्षेत्र में प्रा. वि. गंजरामपुर में मतदान केन्द्र एक से 6 तक, मा.वि.जींगनी में 7 से 10 तक, कन्या प्रा.वि.डोंगरपुर में 136 से 138 तक, प्रा. शा.विचोली का पुरा में 139,140, 144, 145 तक आंगनवाड़ी भवन किशनपुर में 141 से 143 तक, प्रा. शा. लभन पुर में 146 से 150 तक के मतदताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें