मुरैना जनपद में सामूहिक विवाह हेतु पंजीयन आज तक
मुरैना 15 अप्रैल 08/ मुरैना जनपद में 17 अप्रैल को मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह आयोजित किये जायेंगे। सामूहिक विवाह के लिए 16 अप्रैल तक पंजीयन कराना अनिवार्य होगा ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना श्री दिनेश गुप्ता के अनुसार विवाह सम्मेलन में अपनी कन्या का विवाह कराने के इच्छुक व्यक्ति कार्यालय जनपद पंचायत में पंजीयन करा सकते हैं । पंजीयन कार्य कार्यालय समय में 16 अप्रैल तक किया जावेगा । पंजीयन के समय कन्या की आयु के प्रमाणीकरण हेतु कक्षा पांचवीं / आठवीं / हाईस्कूल परीक्षा की अंक सूची अथवा मेडीकल सर्टिफिकेट साथ लाना होगा। विवाह सम्मेलन में विवाह कराने पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 5000 हजार रूपये की सामग्री वर- बधू को प्रदाय की जावेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें