सोमवार, 14 अप्रैल 2008

चम्‍बल घाटी में 40 मिनिट तक जमकर गिरा पानी, गर्मी से हल्‍की राहत

चम्‍बल घाटी में 40 मिनिट तक जमकर गिरा पानी, गर्मी से हल्‍की राहत

अनीता मिश्रा, तहसील संवाददाता मुरैना

मुरैना/ भिण्‍ड/ श्‍योपुर/ धौलपुर 13 अप्रेल 08, आज शाम को लगभग साढ़े छ: बजे समूची चम्‍बल घाटी में लगभग 40 मिनिट तक जम कर बरसात हुयी । देखते ही देखते चन्‍द मिनिटों में सड़कें व नालियां लबालब भर गयीं । गलियों मोहल्‍लों में उफनती नालियों का सारा मलबा बहकर सड़कों पर आ गया, मुरैना शहर की सफाई व्‍यवस्‍था खराब होने और घटिया सड़कों के कारण चन्‍द मिनिटों में भरने वाले पानी को निकलने में पॉंच छह घण्‍टे का वक्‍त लगता है ।

शाम की बरसात से यद्यपि लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन हवा बन्‍द रहने से भारी उमस व बैचेनी हो गयी । संभवत: आने वाले समय में अभी और पानी बरसेगा । बच्‍चों ने जहॉं वारिश में भीगने का जम कर आनन्‍द लिया वहीं गलियों सड़कों पर घुटनों तक भरे पानी के कारण आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।        

 

कोई टिप्पणी नहीं :