शनिवार, 19 अप्रैल 2008

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का 27 अप्रैल को होगा शुभारंभ

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का 27 अप्रैल को होगा शुभारंभ

कार्यक्रम में बी.पी.एल.नीले राशन कार्ड धारी आमंत्रित

मुरैना 19 अप्रैल 08/ राज्य शासन द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले  परिवारों के हित में बनाई गई '' मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना '' का शुभारंभ 27 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर किया जाएगा । यह बात आज कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिला पंचायत के सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित नोडल अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही । इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.दोहरे, तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने नोडल अधिकारियों से कहा कि वे 27 अप्रेल को आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें । इस कार्यक्रम में बी.पी. एल. नीले राशन कार्डधारी भी विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रारंभ की गई '' मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना'' में बी.पी.एल. के नीले राशन कार्डधारियों को प्रति माह 20 किलो खाद्यान्न गेंहू और चावल उपलब्ध कराया जाए । उन्हें इस योजना के तहत 3 रूपये किलो गेहूं एवं साढ़े 4 रूपये किलो की दर से चावल दिया जाएगा । इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस. दोहरे ने भी बैठक को सम्बोधित करते हुए उपस्थित नोडल अधिकारियों की समस्याओं का निराकरण किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :