बुधवार, 9 जनवरी 2008

लक्ष्य पूर्ति नहीं करने वाले चार अधिकारियों की वेतन वृध्दि रोकी

लक्ष्य पूर्ति नहीं करने वाले चार अधिकारियों की वेतन वृध्दि रोकी

 

मुरैना 9 जनवरी 08- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में लक्ष्य पूर्ति नहीं करने वाले चार सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को दो-दो वार्षिक वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की लघु शास्ति से दंडित किया है ।

       ज्ञात हो कि जनपद पंचायत कैलारस के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री सी.पी. सिंह तोमर को 4 लाख 66 हजार रूपये, जनपद पंचायत पहाडगढ के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री काशीराम शाक्य को 4 लाख 50 हजार रूपये, जनपद पंचायत अम्बाह के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री हाकिमसिंह पिप्पल को 10 लाख 38 हजार रूपये तथा जनपद पंचायत मुरैना के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री हाकिमसिंह यादव को 8 लाख 40 हजार रूपये का वित्तीय लक्ष्य समूह स्वरोजगारियों को क्रेडिट मोविलाईजेशन हेतु आवंटित किया गया था ।

       उक्त अधिकारियों की माह नवम्बर अंत तक लक्ष्य के विरूध्द शून्य प्रगति होने के कारण नोटिस जारी करते हुए सात दिवस के अन्दर उत्तर प्रस्तुत करने हेतु लिखा गया था । उक्त कारण बताओं सूचना पत्र का सर्वश्री शाक्य,तोमर और यादव द्वारा कोई भी उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया, जबकि श्री पिप्पल ने अपने जबाव में 10 लाख 38 हजार रूपये के लक्ष्य के विरूध्द 3 लाख 43 हजार रूपये की प्रगति हासिल करना बताया । कार्यके प्रति अरूचि और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के अंतर्गत उक्त चारों अधिकारियों की दो-दो वार्षिक वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की लघुशास्ति से दंडित करने के आदेश जारी किये गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :