बुधवार, 9 जनवरी 2008

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी 

मुरैना 9 जनवरी 08- एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरैना ग्रामीण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु चयनित उम्मीदवारों की अनन्तिम सूची जारी की गई है। सूची पर किसी भी तरह की आपतियां 7 दिवस के भीतर परियोजना कार्यालय को प्रस्तुत की जासकती है।

       जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र खरगपुर में श्रीमती रामसुधा, मर्राड में श्रीमती कल्पना, इमलिया में श्रीमती सीमारामपुरे और अरदोनी में श्रीमती मंजू गुर्जर प्रथम स्थान पर और श्रीमती पुष्पा गुर्जर प्रतीक्षा सूची में रखी गई है।

       इसी प्रकार सहायिका के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र गोशपुर में श्रीमती आरती और बार्ड क्रमांक 13 बानमौर में श्रीमती ममता जाटव चयनित हुई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :