अवार्ड हेतु नामांकन 15 जनवरी तक
मुरैना 11 जनवरी 08- भारत सरकार कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कामन एसोशियेशन द्वारा वर्ष 2008 के लिए केपम इन्टरनेशनल इन्नोवेशन अवार्ड्स दिया जना है । यह अवार्ड शासकीय क्षेत्र में सुधार के संबंध में दिया जायेगा ।
अपर कलेक्टर मुरैना ने मुरैना जिला स्थित सभी कार्यालयों के प्रमुखों को पत्र प्रेषित कर केपम इन्टर नेशनल इन्नोवेशन अवार्ड के लिए नामांकन 15 जनवरी तक भेजने की अपेक्षा की है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें