शुक्रवार, 11 जनवरी 2008

चम्‍बल नदी दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को साढे छै: लाख रूपये की सहायता वितरित

चम्‍बल नदी दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को साढे छै: लाख रूपये की सहायता वितरित

मुरैना 10 जनवरी 08- चम्बल नदी के राजघाट पुल पर गत 1 दिसम्बर को ह्दय विदारक दुर्घटना में मृत 13 व्यक्तियों के परिजन को स्वीकृत 6 लाख 50 हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक अनुदान सहायता राशि का वितरण कर दिया गया है ।

       विदित हो कि 1 दिसम्बर को रात्रि में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा पर स्थित राजघाट पुल पर बरात से भरी वुलेरो जीप चम्बल नदी के गहरे पानी में गिर गयी थी । इस ह्दय विदारक दुर्घटना में 13 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई । तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुरैना की अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र के अनुसार मृतक लक्ष्मी नारायण (जौरा) की पत्नी श्रीमती शांति, मोनू ऊर्फ रविलाल (झांसी) की पत्नी श्रीमती सपना, विनोद (लश्कर ग्वालियर) की पत्नी श्रीमती उमा, राजेश (जौरा) की पत्नी श्रीमती कविता, अशोक (मेहरावली जौरा) की पत्नी श्रीमती विमलेश, दुर्गेश (मुरार) के पिता श्री गोविन्द, कु. रिंकी (ग्वालियर) के पिता श्री भरोसी, कु. मालती (जौरा) के पिता श्री विनोद, कु. रेनू (मुरार) के पिता श्री जगदीश, सीताराम (रन्छोर का पुरा जौरा) के पिता श्री अंगद गिरि, संतोष (झांसी) की माँ श्रीमती कुसुमा, विकल (झांसी) की माँ श्रीमती जमुनावाई और महेन्द्र (झांसी) की माँ श्रीमती लक्ष्मी को स्वीकृत 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि का वितरण किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :