सोमवार, 7 जनवरी 2008

बूथ पर एक लाख 87 हजार बच्चों को दवा पिलाई

पल्स पोलियो अभियान

बूथ पर एक लाख 87 हजार बच्चों को दवा पिलाई

       मुरैना 7 जनवरी 08// राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत मुरैना जिले में 6 जनवरी को पोलियो रविवार को 2 हजार 126 केन्द्रों पर 0 से 5 वर्ष तक के 1 लाख 87 हजार 462 बच्चों को जिन्दगी की दो बूंद पिलाई गई।

       जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जी.एस. तोमर के अनुसार इस अभियान के लिए साढे पांच हजार कर्मचारी और पर्यवेक्षण के लिए 264 सुपरवाइजर तैनात किये गये थे। बूथ पर पोलियो की दवा पिलाने के लिए 2 हजार 371 टीमें बनाई गई और हाट बाजार बस स्टैण्ड और रेल्वे स्टेशन पर दवा पिलाने के लिए 132 अतिरिक्त टीम तैनात रही। अभियान के अन्तर्गत आज और कल 8 जनवरी को दवा पिलाने से बंचित रहे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो रोधी दवा पिलाई जारही हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं :