शुक्रवार, 11 जनवरी 2008

मैट परीक्षा आयोजित

मैट परीक्षा आयोजित

      मुरैना 11 जनवरी 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को लागू करने के उध्देश्य से जनपद पंचायत सबलगढ़ के सभी 65 ग्राम पंचायतों के लिए 360 मेटों को प्रशिक्षण दिया गया। इन मेंटों की परीक्षा सी.आई.बी.सी. संस्था दिल्ली द्वारा यहां आयोजित की जा रहीं है। इसके प्रथम चरण में 130 मेटों की परीक्षा सम्पन्न होचुकी हैं। अन्य दो चरणों की परीक्षा 22 और 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में जो मेट उत्तीर्ण होंगे उनको कार्य पर लगाया जाएगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :