प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगेगा ग्राम वन
मुरैना 9 जनवरी 08- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्यप्रदेश के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5 हेक्टयर क्षेत्र में ग्राम वन लगाया जायेगा तथा सड़कों और नहरों के किनारे वृक्षारोपण कराया जायेगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण परिवारों के वयस्क सदस्यों को एक वित्तीय वर्ष 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने की गारंटी रहेगी। वन विभाग मुरैना को योजना के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम वन लगाने और सड़कों व नहरों के किनारे वृक्षारोपण कराने हेतु क्रियान्वयन एजेन्सी बनाया गया है। वनमण्डाधिकारी को वर्ष 2008-09 के लिए 30 करोड़ रूपये के वार्षिक लक्ष्य की कार्य योजना तैयार कर 31 जनवरी तक उपलब्ध कराने को कहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें