बुधवार, 9 जनवरी 2008

नगरपालिक ने कराये हैण्डपम्प खनन

नगरपालिक ने कराये हैण्डपम्प खनन

मुरैना 9 जनवरी 08- सबलगढ़ के वार्ड  क्रमांक 09 एवं 10 के नागरिकों की पेयजल समस्या के हल हेतु नगर पालिका द्वारा दोनों वार्डो में हैण्डपम्प खनन कराए गए हैं। सी.एम.ओ. श्री दिनेश शर्मा ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पानी की कमी है वहां शीघ्र हैण्डपम्प लगाए जायेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :