सोमवार, 7 जनवरी 2008

सर्पदंश से मृत व्यक्तियों के परिजन को एक लाख रूपये की सहायता

सर्पदंश से मृत व्यक्तियों के परिजन को एक लाख रूपये की सहायता

       मुरैना 7 जनवरी 08// कलेक्टर मुरैना ने सर्पदंश के कारण मृत्त दो व्यक्तियों के परिजन को एक लाख रूपये की तात्कालिक आर्थिक अनुदान सहायता मंजूर की है। राजस्व प्रस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत यह सहायता सम्बधित तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अनुशंसा पर स्वीकृत की गई है।

अपर कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी के अनुसार  तहसील पोरसा के ग्राम कोथरखुर्द में गत 20 अगस्त को सर्पदंश के कारण सुन्दर कुवर की मृत्यु हो जाने से उनके निकटतम वारिस पुत्र बालसिंह और बलराम सिंह तथा सीमा और शकुन्तला को 50 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार तहसील अम्बाह के ग्राम बीलपुर में 23 नवम्बर को सर्पदंश के कारण विजेन्द्र सिंह की मृत्यु हो जाने से उनकी पत्नी रामा को 50 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है। सम्बन्धित तहसीलदारों को स्वीकृत राशि का आहरण कर वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :