दूध का दूध पानी का पानी शिविर में दूध के 12 नमूने लिये गये
मुरैना 7 जनवरी 08// कलेक्टर एवं अध्यक्ष दुग्ध पर्यवेक्षण समिति के निर्देशानुसार मुरैना जिले में दूध की गुणवत्ता की जांच हेतु सघन अभियान चलाया जारहा है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुरैना श्री विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज बैरियल चौराहा पर अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा के निर्देशन में '' दूध का दूध पानी का पानी '' शिविर का आयोजन कर एक दर्जन दुग्ध विक्रेताओं से दूध के सैम्पल लिये गये। शिविर में ग्वालियर दुग्ध संघ के सहायक प्रबंधक डा. एन.एल. त्यागी, सहायक प्रबंधक विपणन श्री निमेश शुक्ला क्षेत्र अधिकारी श्री बी.के. अग्रवाल और श्री जी.एस. चतुर्वेदी तथा खाद्य औषधि निरीक्षक श्री शिवराज पावक होमगार्ड पुलिस बल और पटवारी उपस्थित थे।
प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक चले इस शिविर में श्री शिरनाम सिंह (हरसाई), श्री रामकुमार शर्मा (नाहर दौकी), श्री काशीराम (सहराना), श्री नवलकिशोर (हडवासी), श्री रामनिवास (हांसई), श्री नारायण बघेल (देवरी), श्री अरविन्द शर्मा (चैना), श्री कुवेर यादव (मुरैना गांव), श्री कपूरा यादव (सहराना), श्री सियाराम, श्री सुरेश वर्मा (खेरा), और एक अज्ञात व्यक्ति से दूध के सैम्पल जांच हेतु लिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें