मुरैना जिले के पांच विकास खण्डों के माध्यमिक स्कूलों में मिलेगा मध्यान्ह भोजन
मुरैना 22 अक्टूबर 2007 // अक्टूबर माह से मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम प्रदेश के शैक्षणिक रूप से पिछड़े विकास खण्डों के माध्यमिक विद्यालयों में भी प्रारंभ किया जा रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इसके लिए प्रदेश के मुरैना जिला सहित 45 जिलों में शैक्षणिक रूप से पिछड़े 203 विकास खण्ड चिन्हित किए गए हैं। इनमें मुरैना जिले के मुरैना, पहाडगढ़ जौरा, कैलारस और सबलगढ़ विकास खंण्ड शामिल हैं । इन विकास खण्डों की सभी शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन आरंभ किया जा रहा है। उल्लेखित है कि दतिया, रायसेन और नरसिंहपुर जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों के शैक्षणिक रूप से पिछड़े 203 चयनित विकासखण्डों के माध्यमिक विद्यालयों में योजना का विस्तार किया जा रहा है। चम्बल संभाग के श्योपुर जिले के विजयपुर, श्योपुर और कराहल और भिंड जिले के गोहद विकास खण्डों के माध्यमिक विद्यालयों को योजना का लाभ दिलाने हेतु चयनित किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें