बुधवार, 24 अक्टूबर 2007

जन शिकायत निवारण शिविर 29 और 30 अक्टूबर को

जन शिकायत निवारण शिविर 29 और 30 अक्टूबर को

मुरैना 24 अक्टूबर 2007 // राज्य शासन के जन शिकायत निवारण विभाग के निर्देशानुसार मुरैना जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल में आगामी 29 और 30 अक्टूबर को दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जायेगा

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने समस्त जिला अधिकारियों को 29 और 30 अक्टूबर को शिविर स्थल पर उपस्थित रह कर नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए है । शिविर में 29 अक्टूबर को शिकायती आवेदन विभागवार प्राप्त करने के लिए काउण्टर स्थापित रहेंगे । प्राप्त आवेदन पत्र को संबंधित विभाग की पंजी में दर्ज किया जायेगा । अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का यथा संभव मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये है । निराकरण से शेष रहे आवेदन पत्रों की विवेचना 30 अक्टूबर को अधिकारियों द्वारा की जायेंगी और शिकायत कर्ता को शिकायत के निराकरण के संबंध में अवगत कराया जायेगा । कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों को 29 और 30 अक्टूबर को शिविर में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं

 

कोई टिप्पणी नहीं :