बुधवार, 24 अक्टूबर 2007

अगली लोक अदालत 27 अक्टूबर को

अगली लोक अदालत 27 अक्टूबर को

              जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला के अनुसार इस माह की दूसरी लोक अदालत 27 अक्टूबर शनिवार को न्यायालय परिसर में आयोजित है । लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण से जहां मामलों का तुरंत ही निराकरण होता है । वहीं अपील न हो सकने की स्थिति में अतिंम रूप से इसका निपटारा हो जाता है । दीवानी प्रकरणों में चस्पा की गई समस्त कोर्ट फीस राशि पक्षकारों को वापस प्रदान कर दी जाती है । प्रकरणों के त्वरित निराकरण से जहा पैसा और समय की बचत होती है । वहीं समाज में भाई चारे की भावना वलवती होती है ।

       प्रकरणों के निराकरण के इच्छुक पक्षकारों से आग्रह किया गया है कि वे अपने विवादित प्रकरणों के निराकरण हेतु अपनी सहमति संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं । 

 

कोई टिप्पणी नहीं :