अगली लोक अदालत 27 अक्टूबर को
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला के अनुसार इस माह की दूसरी लोक अदालत 27 अक्टूबर शनिवार को न्यायालय परिसर में आयोजित है । लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण से जहां मामलों का तुरंत ही निराकरण होता है । वहीं अपील न हो सकने की स्थिति में अतिंम रूप से इसका निपटारा हो जाता है । दीवानी प्रकरणों में चस्पा की गई समस्त कोर्ट फीस राशि पक्षकारों को वापस प्रदान कर दी जाती है । प्रकरणों के त्वरित निराकरण से जहा पैसा और समय की बचत होती है । वहीं समाज में भाई चारे की भावना वलवती होती है ।
प्रकरणों के निराकरण के इच्छुक पक्षकारों से आग्रह किया गया है कि वे अपने विवादित प्रकरणों के निराकरण हेतु अपनी सहमति संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें