बुधवार, 24 अक्टूबर 2007

61 कालीन शिल्पियों का स्वास्थ्य परीक्षण

61 कालीन शिल्पियों का स्वास्थ्य परीक्षण

मुरैना 22 अक्टूबर 2007 // संचालक, हाथकरघाएवं हस्तशिल्प म.प्र. भोपाल के निर्देशों के पालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मुरैना के सौजन्य से जौरा जनपद पंचायत के ग्राम घुर्रा में कालीन शिल्पियों एवं उनके परिजनों के लिए एक दिवसीय स्वस्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन गत दिवस किया गया । शिविर में 61 शिल्पियों / परिजनों द्वारा उपचार का लाभ उठाया गया है ।

       ब्लाक मेडीकलन ऑफीसर श्री व्ही.पी.शाक्य द्वारा शिल्पियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उनकी टीम में श्री आर.एस. शाक्य सुपरवाइजर, श्रीमति महादेवी चौबे सुपरवाइजर श्री श्यामलाल श्रीवास्तव सुपरवाइजर, श्री बनवारी गौतम कम्पाउडर शामिल थे । शिविर में जिला पंचायत के श्री जगदीश यादव और श्री आर.आर. जाधव उपस्थित थे । स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाइयों का नि: शुल्क वितरण किया गया।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :