बुधवार, 24 अक्टूबर 2007

पत्थर का अवैध उत्खनन: क्रेन जप्त

पत्थर का अवैध उत्खनन: क्रेन जप्त

मुरैना 23 अक्टूबर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री हरीसिंह यादव ने गत रात्रि में मितावली, पढ़ावली, रंचौली क्षेत्र का भ्रमण किया और वन क्षेत्र में पत्थर का अवैध उत्खनन करते हुए एक क्रेन को पकड़ा । क्रेन को जप्त कर वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है ।

       विदित हो कि कलेक्टर को मितावली, पढ़ावली क्षेत्र में अवैध उत्खनन की शिकायतें आये दिन प्राप्त हो रही थी । कल देर रात को उन्होंने पुलिस अधीक्षक और एस.डी.ओ पी बानमोर तथा वन विभाग के अमले के साथ क्षेत्र में अकस्मिक छापामार कार्रवाई की और वन क्षेत्र से पत्थर का अवैध उत्खनन करते हुए एक क्रेन को जप्त किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :