आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी
मुरैना 22 अक्टूबर 07/ एकीकृत बाल विकास परियोजना जौरा और सबलगढ़ के अन्तर्गत स्वीकृत नवीन आंगनवाडी केन्द्रों पर निर्धारित मापदंड के अनुसार चयन समिति ध्दारा प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण करने के उपरांत मेरिट लिस्ट के आधार पर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी की गई है । इस सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति 29 अक्टूबर 07 तक प्राप्त की जावेगी । जो व्यक्ति अपनी आपत्ति दर्ज कराना चाहे वह अपना आवेदन मय दस्तावेजों के परियोजना कार्यालय, जौरा और सबलगढ़ में कार्यालयीन समय में निर्धारित दिनांक को प्रस्तुतकर सकता है।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय के अनुसार परियोजना जौरा में आंगनवाडी कार्यकर्ता हेतु वार्ड 8 में कु. नेहा श्रीवास्तव चयनित, वार्ड 10 में श्रीमती प्रीती शर्मा प्रथम एवं श्रीमती प्रियम्बदा प्रतीक्षारत, वार्ड 17 में श्रीमती मंजू राठौर प्रथम एवं श्रीमती प्रीती प्रतीक्षारत, ग्राम गाढेराम का पुरा में मंजू प्रथम एवं श्रीमती गीता यादव प्रतीक्षारत, खनेता का पुरा में श्रीमती मीना शर्मा प्रथम, तांतियापुरा में श्रीमती रेखा मौर्य प्रथम एवं श्रीमती ऊषा शर्मा प्रतीक्षारत, सरपंच का पुरा (हारगांगौली)में श्रीमती संजू त्यागी प्रथम और कु. ललिता शर्मा प्रतीक्षारत, सिलारपुरा में श्रीमती कमलेश कुमारी प्रथम एवं श्रीमती सुनीता देवी प्रतीक्षारत, गनपतपुरा में श्रीमती निर्मला प्रथम, भगतपुरा में श्रीमती सरीता कुशवाह प्रथम , चौराई में श्रीमती नीलम प्रथम एवं श्रीमती विमला प्रतीक्षारत, घसटूआ में रामसखी गुर्जर, कॉसपुरा में श्रीमती खिलौनी, जिन्दापुरा में श्रीमती ममता कुशवाह, छत्तरपुरा में श्रीमती रेखा व्यास, डंगरिया पुरा में श्रीमती शैल कुमारी प्रथम स्थान पर चयनित की गईं हैं ।
इसी प्रकार सहायिकाओं हेतु वार्ड 4में श्रीमती हेमलता प्रथम एवं श्रीमती मंजू शाक्य प्रतीक्षारत, 5 में श्रीमती मीना शाक्य प्रथम , 7 में जमुना शाक्य प्रथम एवं श्रीमती बेबी सविता प्रतीक्षारत, 8 में श्रीमती ललिता शर्मा प्रथम, 10 में प्रेमवती सविता प्रथम, 12 में श्रीमती प्रीती शर्मा प्रथम एवं श्रीमती शकुन्तला देवी प्रतीक्षारत, 14 में श्रीमती शकुन्ताला देवी, 15 में श्रीमती सीता नागर, ग्राम डंगरियापुरा में श्रीमती ज्ञानवती, बरहना में श्रीमती सुमन सिकरवार और शुक्लूपुरा में विद्याबाई प्रथम स्थान पर चयनित की गई हैं । सरदारपुर में श्रीमती संतो कुशवाह प्रथम एवं श्रीमती मीरा कुशवाह प्रतीक्षारत, घसटूआ में श्रीमती नीतू बाई प्रथम एवं श्रीमती बादशाह प्रतीक्षारत, गनपतपुरा में श्रीमती इन्द्रा प्रथम, खनेताकापुरा में श्रीमती सीमा जाटव प्रथम एवं श्रीमती मीना जाटव प्रतीक्षारत, तातियापुरा में श्रीमती ममतामौर्य और जिन्दापुरा में श्रीमती प्रेमा प्रथम और चोंचाई में श्रीमती सुनीता कुशवाह प्रथम एवं श्रीमती विमला प्रतीक्षारत स्थान पर रखी गई हैैं ।
इसी प्रकार बाल विकास परियोजना सबलगढ़ में आंगनवाडी कार्यकर्ता हेतु हरिज्ञान का पुरा (हीरापुर) में श्रीमती संजू उर्फ विट्टी प्रथम एवं श्रीमती निशा प्रतीक्षारत, जौसिंल का पुरा में श्रीमती लक्ष्मी कुशवाह प्रथम लक्ष्मणपुरा(डिगवार) में श्रीमती रामसुमरनी प्रथम भ्याना (बठेश्वरा) में श्रीमती द्वारिका प्रथम स्थान पर चयनित हुई है । आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर ग्राम गढुला (कैमारा खुर्द ) में श्रीमती विध्या बाई चयनित की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें