कुर्क सम्पित्ति की नीलामी 27 अक्टूबर को
मुरैना 24 अक्टूबर 2007 // न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी डबरा जिला ग्वालियर की ओर से प्राप्त कुर्की बारंट के पालन में अपर तहसीलदार मुरैना द्वारा 50 हजार रूपये की बकाया बसूली हेतु जमानतदार श्री सुल्तान सिंह गुर्जर निवासी ग्राम विसैठा मुरैना की अचल सम्पत्ति कुर्क कर ली गई है । अचल सम्पति के रूप में कुर्क ग्राम विसैठा की कृषि भूमि की सार्वजनिक नीलामी 27 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे तहसील कार्यालय मुरैना में की जायेगी । इच्छुक व्यक्ति नियमानुसार धरोहर राशि जमा कर नीलामी बोली में भाग ले सकते है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें