बुधवार, 24 अक्टूबर 2007

अम्‍बाह पोरसा काण्‍ड के शहीदों को असामाजिक तत्‍व कहना बन्‍द अब कहा सामाजिक तत्‍व

अम्‍बाह पोरसा काण्‍ड - जांच आयोग प्रतिवेदन के निष्कर्षो पर विचार के लिये मंत्रिपरिषद समिति का गठन

अम्‍बाह पोरसा काण्‍ड के शहीदों को असामाजिक तत्‍व कहना बन्‍द अब कहा सामाजिक तत्‍व

राज्य शासन ने पोरसा जिला मुरैना में पुलिस एवं सामाजिक तत्वों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना के संबंध में जांच के लिये गठित जांच आयोग के प्रतिवेदन के निष्कर्षो, सुझावों और अनुशंसओं पर विचार के लिये मंत्रिपरिषद समिति का गठन किया है।

इस समिति के अध्यक्ष गृह एवं परिवहन मंत्री श्री हिम्मत कोठारी है। इसके अलावा संसदीय कार्य और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा तथा अनूप मिश्रा इस समिति के सदस्य हैं। अपर मुख्य सचिव गृह विभाग इस समिति के संयोजक होंगे। यह समिति अपना प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :