गुरुवार, 25 अक्टूबर 2007

मध्यान्ह भोजन के लिए ढाई करोड़ रूपये की राशि जारी

मध्यान्ह भोजन के लिए ढाई करोड़ रूपये की राशि जारी

मुरैना 25 अक्टूबर 2007 / परिवर्तित व्यवस्था के अनुसार मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जनपद पंचायतों को 2 करोड 57 लाख 50 हजार 934 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है ।

       मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र की शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक शालाओं को प्रति विद्यार्थी प्रत्येक शैक्षणिक दिवस हेतु 2 रूपये के मान से स्व सहायता समूह को प्रदाय करने के लिए उक्त राशि जारी की गई है ।

       जनपद पोरसा को 34 लाख 75 हजार 158 रूपये, अम्बाह को 35 लाख 34 हजार 834 रूपये, मुरैना को 58 लाख 35 हजार 344 रूपये, जौरा को 37 लाख 61 हजार 450 रूपये , कैलारस को 29 लाख 26 हजार 019 रूपये, पहाडगढ़ को 31 लाख 39 हजार 258 रूपये तथा सबलगढ़ को 30 लाख 78हजार 873 रूपये की राशि माह नवम्बर से जनवरी 08 तक के लिए प्रदत्त की गई है । इस राशि में से शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक तीन माह के लिए आवश्यक राशि स्व सहायता समूह के योजना खाते में जमा की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :