बुधवार, 24 अक्टूबर 2007

लोक अदालत में 37 प्रकरणों का निपटारा : 14 लाख रू. की अवार्ड राशि पारित

लोक अदालत में 37 प्रकरणों का निपटारा : 14 लाख रू. की अवार्ड राशि पारित

मुरैना 22 अक्टूबर 2007 // जिला न्यायालय मुरैना में गत शनिवार को आयोजित लोक अदालत में आपसी सुलह के आधार पर 37 प्रकरणों का निराकरण किया गया । खंडपीठ क्र. 1 के पीठासीन अधिकारी अपर जिला न्यायाधीश श्री आर.जी. कोठे द्वारा सर्वाधिक 20 प्रकणों का निराकरण किया गया । इनमें से 19 दावा प्रकरणों में बीमा कंपनी द्वारा लगभग 14 लाख रूपये की अवार्ड राशि पक्षकारों के लिये स्वीकृत की गई । खंडपीठ क्र. 2 के पीठासीन अधिकारी डा. रमेश साहू मुख्य न्याधिक दण्डाधिकारी द्वारा 8 फौजदारी तथा एक दीवानी मामलों का निराकरण किया गया । विशेष न्यायिक दण्डाधिकारी श्री ए.एम. गर्ग द्वारा चैक वाउन्स के 8 प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :