बुधवार, 24 अक्टूबर 2007

अंत्यावसायी योजनाओं की ऋण बसूली में मुरैना प्रदेश में अब्बल

अंत्यावसायी योजनाओं की ऋण बसूली में मुरैना प्रदेश में अब्बल

मुरैना 24 अक्टूबर 2007 // अन्त्यावसायी स्वरोजगार योजनाओं में दिऐ गये ऋणों की बसूली में मुरैना जिला प्रदेश में अब्बल रहा है । यह जानकारी गत दिवस भोपाल में प्रबंध संचालक श्री एस.आर.मोहन्ती की अध्यक्षता में सम्पन्न छमाही समीक्षा बैठक में दी गई ।

       कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति श्री ओ.पी. जारौलिया को अनुसार जिले के वर्ष 2007 - 08 में 33 लाख रूपये की बसूली का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । इस लक्ष्य की तुलना में वित्त वर्ष की प्रथम छ: माही में माह सितम्बर अंत तक छ: माही लक्ष्य से 140 प्रतिशत अधिक अर्थात 23 लाख 12 हजार रूपये की बसूली कर जिले ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिले को यह उल्लेखनीय उपलब्धि कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष श्री आकाश त्रिपाठी के सतत मार्गदर्शन के कारण संभव हो सकी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :