मंगलवार, 10 नवंबर 2009

प्रभाष जोशी को श्रद्धाजलि दी

प्रभाष जोशी को श्रद्धाजलि दी

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक  

बानमोर . पत्रकार जगत के प्रभात कहे जाने वाले प्रभाष जोशी के आकस्मिक निधन पर बानमोर पत्रकारों द्वारा जोशी जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धाजलि अर्पित की है।

हिन्दी पत्रकारिता के स्तंभ कहे जाने वाले जोशी के बारे में ज्यादा कुछ लिखने की आवश्यकता नहीं है। क्यों कि आज पत्रकार जगत को जो मुकाम उन्होंने दिलवाया है। इसके लिए पत्रकार जगत सदैव उनका ऋणि रहेगा। जोशीजी के सम्मान में आज पूरा देश शोक मग्न है कि पत्रकार जगत उन्हें हमेशा याद करता रहेगा। पत्रकार संघ कार्यालय पर कस्बे के सभी पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण कर जोशी जी को अपनी अपनी श्रद्धाजलि अर्पित की। श्रद्धाजलि देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर शिवहरे, रमेश चन्द्र शर्मा, धनीराम शिवहरे, रमेशचन्द्र ओझा, इन्दर सिंह बाथम, भूपसिंह श्रीनिवास गांगिल दिनेश शर्मा आदि

 

कोई टिप्पणी नहीं :