अज्ञात व्यक्ति की रेल से कट कर मौत
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक
बानमोर. बुद्धि का पुरा डाउन रेल्वे ट्रेक पर एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की रेल से कटकर मौत हो गई। मृतक का रंग सांवला दाड़ी बाल बडे-बडे तथा मृतक मटमेले ंरंग की शर्ट तथा सिलेटी रंग का पेन्ट पहने हुए था बानमोर स्थान पुलिस ने धारा 174 सी अर पी सी का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें