मंगलवार, 10 नवंबर 2009

वार्ड 29 से अनीशा अनवर खान को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने की मांग

वार्ड  29 से अनीशा अनवर खान को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने की मांग

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक  

मुरैना.. नवम्बर मुरैना नगरपालिका परिषद मुरैना के वार्ड क्रमांक 29 पिछड़ा वर्ग महिला की सीट से म.प्र. किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनवर खान की पत्नी श्रीमती अनीशा बेगम को कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की है। क्याें कि अनवर खान ने एक लम्बे अरसे से कांग्रेस पार्टी की सेवा की है। एवं कर्तव्यनिष्ठ युवा जनता के चहेते नेता है।  एवं उनकी कार्य करने की शैली क्षमता अलग है इसलिये वार्ड क्रमांक 29 की जनता जनार्दन ने कांग्रेस हाईकमान से एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेठी के  प्रदेशाध्यक्ष सुरश पचौरी एवं जिला अध्यक्ष भगवान सिंह तोमर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोवरन मावई आदि नेताओं से मांग करते है कि अनीशा बेगम अनवर खान को ही कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाये ताकि वार्ड की सही विकास हो सके एवं जनता की परेशानियां दूर हो सकें। इसलिये वार्ड वासियों ने फैसलास किया है कि अनीशा को कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बनाने की मांग की है।

मांग करने वालो में सर्व श्री नूरहसन आजाद खान, नत्थी महौर, राकेश महौर, राजाराम शाक्य, भगवती प्रसाद कुलश्रेष्ठ, मुकेश कुलश्रेष्ठ हरिओम शर्मा, राधेश्याम शर्मा, आशीष शर्मा, गुडडी खान,रूक्शाना बानों पार्वती प्रजापति, मुन्नी बंसल ज्ञान सिह सिकरवार, भवानी सिंह सिकरवार, राजू बसंल, विष्णु अग्रवाल, टिन्कू तोमर, शिव मंगल सिंह भदौरिया, धमेन्द्र सेजवार, जितेन्द्र गौड, हरीशंकर गौड, गोविन्द अग्रवाल, मन्नू खां, इशाक खां, अफजल खां, आदि वार्ड वासियों ने कांग्रेस पार्टी से मांग की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :