भारत स्काउट गाइड का स्थापना
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक – ग्वालियर टाइम्स समूह
मुरैना. भारत स्काउट गाइड की स्थापना 7 नवम्बर 1950 में हुई थी उसी समय से भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस प्रति वर्ष 7 नवम्बर को मनाया जाता है। म.प्र. भारत स्काउट गाइड जिला संघ मुरैना द्वारा भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस अशा.उ.मा.वि. आदर्श स्कूल मुरैना में आयोजित किया गया। आयोजन की अध्यक्षता संस्था के रामवीर शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में श्री सियाराम प्रजापति जिला स्काउट कमिश्नर मुरैना पधारे कार्यक्रम में स्काउटिग के जन्म दाता लार्ड हैडैन पावेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए आज के युग में स्काउट गाइर्ड की महत्ता तथा समाज सेवा में स्काउटिग की प्रमुख भूमिका पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस आयोजन के समय विकास खण्ड कमिश्नर स्काउट राकेश तोमर, ओपी शर्मा, जेपी कौशिक, मुरारीलाल मावई, वीरसिंह यादव, अमृतलाल यादव जिला सचिव, मूलचन्द्र गौड कोषाध्यक्ष,गोविन्द्र कुशवाह,नरेन्द्र पिप्पल, आदि स्काउट गाइड विभिन्न वि.ख. से आये हुए 77 स्काउट एवं 26 गाइड तथा उनके साथ आये 13 स्काउट गाइडर ने इस कार्यक्रम की अगली कड़ी में पर्यावरण प्रदूषण समस्या को
लेकर एक रैली 9 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से आदर्श स्कूल गणेश पुरा मुरैना से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकाली जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें