सोमवार, 9 नवंबर 2009

विपिन जिला सचिव बने (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

विपिन जिला सचिव बने

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह  

मुरैना. श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के आर्शीवाद से जिला एन एस यू आई अध्यक्ष वीरप्रताप सिंह सिकरवार के द्वारा विपिन कुमार वर्मा को एनएसयूआई का जिला सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :