अधिकारी कर्मचारी संघ की हड़ताल आज से
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक
मुरैना..म.प्र. अधिकारी एवं कर्मचारी संघ की गत दिवस कलेकट्रेट में सम्पन्न एक बैठक में 10 नवम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों ने भाग लिया। पदाधिकारियों ने सभी शास. अधिकारी एवं कर्मचारीयों से 10 नवम्बर कलेक्ट्रट पर उपस्थित होने की अपील की है। बैठक में भाग लने वालों में जन्डेल सिंह गुर्जर, राघवेन्द्र सिंह तोमर, उदयबीर सिंह कुशवाह, नरेश सिह, अशोक डण्डोतिया, श्यामसुन्दर डण्डौतिया, आरकेएस भदौरिया, नाथू सिंह चौहान, रामजीत सिंह निगम, जगदीश यादव एवं समस्त संघ ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें