मंगलवार, 10 नवंबर 2009

गेंहूं कांड में र्निदोषों को फसा रही है पुलिस (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

गेंहूं कांड में र्निदोषों को फसा रही है पुलिस

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक  

पहाडगड..गत दिनों पुलिस द्वारा बरामद पीटीएस के गेंहू के प्रकरण में पुलिस की कार्यवाही पर प्रश् चिन्ह लग रहा है पुलिस पर  आरोप है कि वह असल आरोपियो पर राजनेतिक दबाब के चलते कार्यवाही नही कर रही है और र्निदोषों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है उक्त आश्य की शिकयत एस डी ओपी को लिखत शिकायत में  की गई । बताया जाता है कि इस माह की दो तारीख को पुलिस ने पीटीएस का गेंहू कालाबाजारी के लिये जाते तकडा गया था मगर पुलिस ने निष्यपक्ष कार्यवाही न करते हुए दो निर्दोश लाोगें को इस मामले में फसाया जा रहा है। जबकि संस्था संचालक व अन्य लोगों पर राजनैतिक दबाब के चलते पुलिस कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पारही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :