श्री रामकिंकर गुप्ता ने मुरैना कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया
मुरैना 17 जून 2008, आज दोपहर मुरैना में नव पदस्थ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने जिलाधीश एवं दण्डाधिकारी पदभार ग्रहण किया ! पदभार ग्रहण करने से पूर्व मुरैना रेस्ट हाउस पर चुनिन्दा पत्रकारों से चर्चा करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन एवं उनका समुचित व सतर्क मानीटरिंग रहेगा दन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के क्रियान्वयन को प्राथमिकता से लेने के भी संकेत दिये और कहा िकवे इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगें !
श्री गुप्ता ने पूर्व कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा किये गये पिछले कार्यों को भी त्वरित गति से आगे बढ़ाये जाने एवं उनके अधूरे रहे विभिन्न कार्यों व विकास को भी अनिवार्य रूप से पूरा किये जाने को प्राथमिकता दूंगा व उनके ब्ल्यू प्रिण्ट को मूर्त रूप दिये जाने जैसे संकल्प व्यक्त किये !
श्री गुप्ता ने कहा कि अभी तो मैं पदभार ग्रहण करने आया हूँ, कुछ समय में सारी गणित भूगोल और परिस्थितियों को समझ लूंगा तब अधिक स्पष्ट और बेहतर ढंग से आपको बता सकूंगा कि मैं क्या क्या कार्य किस प्रकार प्राथमिकता के क्रम में करना चाहूंगा !
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें