बुधवार, 18 जून 2008

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए 26 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए 26 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 17 जून 08 / जिले में संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजना पहाडगढ़ में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पद की पूर्ति हेतु 26 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये । इच्छुक महिलायें संबंधित परियोजना अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करा सकती हैं । आवेदक महिला का संबंधित ग्राम का निवासी होना और हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है । हायर सेकण्ड्ररी उत्तीर्ण महिला आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर कक्षा आठ उत्तीर्ण महिला आवेदन कर सकती हैं, लेकिन उन्हें नियुक्ति के दो वर्ष में हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य रहेगा ।

       परियोजना पहाडगढ़ में आंगनवाड़ी केन्द्र काबिल, वघेवर गूलापुरा और देवगढ़ में एक-एक कार्यकर्ता के रिक्त पद की पूर्ति की जाना है । इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्र पर्वतपुरा, तिदोखर, जैतपुर, खेरली, छैड़िया, सुर्रापुरा, सिमरोदा, मुरलीपुरा, देवगढ़ एवं गूलापुरा में सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 26 जून तक आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा सकते है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :