बुधवार, 18 जून 2008

निर्धनों के कल्याण के लिए नई कार्य योजना बनेगी - श्री जैन

निर्धनों के कल्याण के लिए नई कार्य योजना बनेगी - श्री जैन

मुरैना 17 जून 08/ राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन ने आज मुरैना में पत्रकारों, बुध्दिजीवियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से चर्चा की और निर्धनों के कल्याण के लिए किये जा रहे प्रयासों हेतु सुझाव प्राप्त किये । इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

       श्री जैन ने कहा कि सरकार ने सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों के लिए मदद का हाथ बढ़ाकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया है । आयोग ने 11 फरवरी 2008 से अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है । आयोग सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों के कल्याण के सम्बन्ध में हर बिन्दु पर विचार करके नई कार्य योजना बनायेगा और पुराने कार्यक्रमों में परिवर्तन के सुझाव सरकार को देगा । उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों को संरक्षण देने की पहल की है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :