गुरुवार, 19 जून 2008

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की अनान्तिम सूची जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की अनान्तिम सूची जारी

मुरैना 18 जन 08/ एकीकृत बाल विकास परियोजना पोरसा में चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी की गई है । इस सूची के सम्बध में आपत्तियां आठ दिवस के अन्दर पोरसा के परियोजना अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है ।

       आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र महदोरा में श्रीमती प्रीती चयनित हुई हैं तथा करके का पुरा में श्रीमती इच्छा चयनित और श्रीमती रेखा प्रतीक्षा सूची में रखी गई हैं । इसी प्रकार सहायिका के पद पर गोरेलाल का पुरा में श्रीमती शिशी देवी तथा बरवाई में श्रीमती रजनी का चयन किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :