निर्माण कार्यों के लिए तीस लाख रूपये मंजूर
मुरैना 17 जून 08/ विधायक सबलगढ़ श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर तीन निर्माण कार्यों के लिए विधान सभा क्षेत्र विकास निधि से तीन लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की गई है । कैलारस जनपद के ग्राम बड़मन में सी.सी. खरंजा निर्माण हेतु एक लाख रूपये तथा श्मशानघाट में हैण्डपंप खनन हेतु 49900 रूपये एवं सबलगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम कडावना में पत्थर खरंजा निर्माण हेतु एक लाख पचास हजार रूपये मंजूर किये गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें