बुधवार, 18 जून 2008

रामकिंकर गुप्ता ने मुरैना कलेक्टर का कार्यभार संभाला

रामकिंकर गुप्ता ने मुरैना कलेक्टर का कार्यभार संभाला

मुरैना 17 जून 08/ भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1995 बैच के अधिकारी श्री रामकिंकर गुप्ता ने आज मुरैना जिले के कलेक्टर पद का कार्यभार ग्रहण किया । श्री गुप्ता नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के संचालक के पद से स्थानांतरित होकर यहां आयें हैं । उन्होंने एडीएम श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा से कलेक्टर का कार्य भार ग्रहण किया । श्री गुप्ता उमरिया और धार जिले के कलेक्टर रह चुके हैं ।

       कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात श्री रामकिंकर गुप्ता ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और संचालित विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा की । उन्होंने जिले के समग्र विकास के लिए शासन की कल्याण कारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने की पहल के निर्देश दिए । उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में खरीफ की बोनी के लिए पर्याप्त वर्षा अभी तक हो चुकी है । खरीफ में बाजरा अरहर और ज्वार की बोनी शुरू हो गई है । जिले का कुल कृषि रकबा 2 लाख 50 हजार हेक्टेयर हैं, इसमें से 1 लाख 06 हजार हेक्टेयर रकवा में खरीफ की फसल ली जाती है और 1 लाख 22 हजार हेक्टेयर क्षेत्र सरसों से आच्छादित किया जाता है, जिसकी बोनी माह सितम्बर में की जाती है । कलेक्टर ने कृषि विस्तार अधिकारियों को गांव- गांव जाकर किसानों को बोनी के समय खाद- बीज के समुचित उपयोग करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए । उन्होंने पेयजल और विद्युत व्यवस्था की जानकारी ली और विद्युत विच्छेद के कारण बंद नल-जल योजनाओं को चालू करने के निर्देश दिए । उन्होंने स्कूल चलें हम अभियान के तहत 5 से 14 वर्ष तक के सभी अप्रेवेशी बच्चों को स्कूल लाने की ताकीद की । उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को तत्परता से निपटाने और समय-सीमा के प्रकरणों को समय बध्द कार्यक्रम तय कर निराकृत करने के निर्देश दिए ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :