बुधवार, 18 जून 2008

सुभद्राकुमारी चौहान स्मृति समारोह 21 और 22 जून को मुरैना में

सुभद्राकुमारी चौहान स्मृति समारोह 21 और 22 जून को मुरैना में

राष्ट्रीय काव्यधारा की विख्यात कवयित्री सुभद्राकुमारी चौहान की स्मृति में साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल के द्वारा 21 तथा 22 जून 2008 को मुरैना में सुभद्राकुमारी चौहान स्मृति समारोह आयोजित किया जा रहा है। नगर पालिका भवन, मुरैना में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय समारोह का शुभारंभ 21 जून की शाम 7 बजे श्रीमती कमला मेहता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, मुरैना करेगी। शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता पत्रकार, डॉ. शिव बरूआ करेंगे।

इस समारोह के शुभारंभ सत्र में पराक्रम का आख्यान : संदर्भ सुभद्राकुमारी चौहान विषय पर देश प्रदेश के जाने माने विद्वान डॉ. रमेशचन्द्र शर्मा, पद्मकांत शर्मा 'प्रभात' कमलेश मार्य 'मृदु', डॉ. वीरेन्द्र दुबे, उपेन्द्रनाथ शर्मा एवं डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव व्याख्यान देंगे। भारतीय स्वतंत्रता और उसके बाद के जनमानस को उद्वेलित करने वाली सुभद्राकुमारी चौहान की याद में 22 जून 08 की शाम 7 बजे श्री साहब सिंह तोमर की अध्यक्षता में काव्यपाठ का आयोजन किया जायेगा है। इस दौरान देश एवं प्रदेश के ख्यातिलब्ध कवि अपनी-अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। काव्यपाठ करने वाले कवि हैं:- श्री कमलेश मौर्य 'मृदु' (सीतापुर), चौ. मदनमोहन समर (भोपाल), श्री राज सागरी (जबलपुर), श्री तेजनारायण बेचैन (जौरा), डॉ. सुशाल गुरू (भोपाल), श्री लाड़सिंह गुर्जर (शुजालपुर), सुश्री शबाना शबनम (उज्जैन), श्री रत्रेश पाराशर (मुरैना), श्री रामलखन शर्मा (ग्वालियर), श्री जगदीश श्रीवास्तव (विदिशा), डॉ. मोहन तिवारी (भोपाल) एवं ब्रज किशोर पटेल (नरसिंहपुर)।

साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. देवेन्द्र दीपक ने सभी बुध्दिजीवियों, लेखकों, पाठकों और शोधार्थियों से इस समारोह को सफल बनाने का आग्रह किया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :