शुक्रवार, 20 जून 2008

कार्य प्रारंभ नहीं कराने वाले सरपंच की जांच के आदेश

कार्य प्रारंभ नहीं कराने वाले सरपंच की जांच के आदेश

मुरैना 19जून 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जावरौल में हितग्राही मूलक कार्यों की तकनीकी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है । मजदूर हितग्राहियों द्वारा कार्य प्रारंभ कराने की मांग की जा रही है, परन्तु सरपंच हितग्राही मूलक कार्यों को प्रारंभ नहीं करा रहे हैं।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ को प्रकरण की जांच करने तथा शिकायत सही पाये जाने पर सरपंच के विरूध्द पंचायत अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई सुनिश्चित कर, कीगई कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :