बुधवार, 18 जून 2008

शिल्पी कल्याण शिविर 26 जून को

शिल्पी कल्याण शिविर 26 जून को

मुरैना 17 जून 08/ म.प्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा जिला पंचायत कार्यालय  मुरैना में 26 जून को कार्यालयीन समयमें शिल्पी कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इसशिविर में राजीव गांधी स्वास्थ्य बीमा, आर्टीजन क्रेडिट कार्ड, परिचय पत्र तैयार किये जावेंगे । इसके लिए शिल्पी / कारीगर अपना प्रमाण- पत्र , 8 फोटो पासपोर्ट साईज, राशन कार्ड / बिजली बिल / विकास आयुक्त हस्त शिल्प का परिचय पत्र आदि के साथ कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :