शुक्रवार, 20 जून 2008

कृषि उपज मंडी समिति कैलारस के अध्यक्ष पद से पृथक

कृषि उपज मंडी समिति कैलारस के अध्यक्ष पद से पृथक

मुरैना 19 जून 08/ म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड के आदेशानुसार मुरैना जिले की कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष श्री गनपतिराम पटेल को म.प्र. कृषि उपज मंडी अधिनियम की अपेक्षाओं के अनुरूप आचरण न करने तथा कर्तव्य पालन में किये गये कदाचार के आरोप में समिति के अध्यक्ष पद से पृथक कर दिया गया है । यह कार्रवाई म.प्र कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 55(2) के अन्तर्गत की गई है ।

       कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने आज एक आदेश जारी कर अध्यक्ष के विधिवत निर्वाचित होने तक म.प्र. कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 13(6) के अन्तर्गत अध्यक्ष की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए कृषि उपज मंडी समिति कैलारस के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धाकड़ को नियुक्त कर दिया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :