शुक्रवार, 20 जून 2008

फर्जी पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

फर्जी पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

मुरैना 19 जून 08/ जिला दंडाधिकारी श्री रामकिंकर गुप्ता ने पुलिस मुठभेड़ में फरारी और इनामी बदमाश विकास उर्फ कल्ला पुत्र धीर सिंह सिकरवार के धराशायी होने संबंधी घटना के कारणों एवं परिस्थितियों की जांच हेतु मजिष्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं । इस जांच के लिए अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दंण्डाधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

       मजिस्ट्रियल जांच के आदेश पुलिस अधीक्षक के अनुरोध पर जारी किये गये है । पुलिस अधीक्षक ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि 13 जून 08 को थाना पहाडगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत सांकरे के मोड़ पहाडगढ़ कन्हार रोड पर हुई पुलिस मुठभेड में उक्त फरारी बदमाश धराशायी हुआ है । जांच अधिकारी को घटना की एक माह में जांच पूर्ण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :