शनिवार, 19 मई 2007

सांसद निधि से निर्माण कार्यों के लिए ग्यारह लाख रूपये मंजूर

सांसद निधि से निर्माण कार्यों के लिए ग्यारह लाख रूपये मंजूर

 

मुरैना 16 मई07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर 10 हैंडपंपों के खनन और सड़क निर्माण कार्यों के लिए 11 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदत्त की गई है स्वीकृत कार्य संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा पूरे कराये जायेगें

       सांसद निधि से विधान सभा क्षेत्र दिमनी के ग्राम रिठौरा का पुरा में 2, अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रिठौना की विभिन्न वस्तियों में 6, सुमावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बडोना में एक तथा जौरा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम उत्तमपुरा में एक हैंडपंप खनन के लिए 5 लाख 21 हजार रूपये तथा सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लकेजरा में पत्थर खंरजा निर्माण के लिए एक लाख रूपये, मुरैना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोतवाल में पत्थर खंरजा निर्माण के लिए एक लाख रूपये और जौरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंगरौली में मिट्टीकृत रोड निर्माण एवं नाली निर्माण कार्यों के लिए 4 लाख 80 हजार रूपये की स्वीकृति जारी की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :