आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी
मुरैना 18 मई07- आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति के संबंध में प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किये जाने के पश्चात अंतिम रूप से चयनित आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है ।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय के अनुसार परियोजना जौरा के अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर वार्ड क्रमांक 11 में श्रीमती गीता गुप्ता प्रथम स्थान पर और श्रीमती माधुरी कटारे प्रतीक्षा सूची में, वार्ड क्रमांक 15 में श्रीमती रामा कुशवाह प्रथम स्थान पर और श्रीमती नीता श्रीवास प्रतीक्षा सूची में, जहांगीरपुर जरैना में श्रीमती फरीदा प्रथम स्थान पर, आंधरे का पुरा में श्रीमती ज्योति प्रथम स्थान पर और श्रीमती उर्मिला देवी प्रतीक्षासूची में, तथा प्रतापपुरा में श्रीमती सुमरदेवी प्रथम स्थान पर चयनित हुई हैं । सहायिका के पद पर आंगनवाडी केन्द्र वार्ड क्रमांक 1 में श्रीमती मीरा शाक्य प्रथम स्थान पर और श्रीमती सीमा प्रतीक्षा सूची में, कांसपुरा में श्रीमती अंगूरी जाटव प्रथम स्थान पर और श्रीमती गीता शर्मा प्रतीक्षासूची में, आंधरेपुरा में श्रीमती फूलवती कुशवाह प्रथम स्थान पर, बाबाजी का पुरा में श्रीमती ओमवती प्रथम स्थान पर और श्रीमती विनीता कुशवाह प्रतीक्षा सूची में, तथा प्रतापपुरा में श्रीमती जमुनादेवी प्रथम स्थान पर और श्रीमती नीजम देवी प्रतीक्षा सूची में रखी गई हैं
परियोजना कैलारस के अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर चमरगंवा हरिजनपुरा आंगनवाडी केन्द्र के लिए श्रीमती रमा धाकड़ और श्यावटा के लिए श्रीमती मिथलेश का चयन किया गया है । सहायिका के पद पर गढ़ीपुरा के लिए श्रीमती सुसरेखा प्रथम स्थान पर, चमरगंवा हरिजनपुरा के लिए श्रीमती गीता जाटव प्रथम स्थान पर और श्रीमती सुनीता धाकड़ प्रतीक्षा सूची में तथा वार्ड क्रमांक 2 के लिए श्रीमती सुनीता कुशवाह प्रथम स्थान पर और श्रीमती लक्ष्मी शाक्य प्रतीक्षा सूची में चयनित की गई हैं ।
पोरसा परियोजना के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर रावतकी में श्रीमती संतोषी प्रथम स्थान पर और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षा सूची में तथा जगदीशगढ में श्रीमती मंजू शर्मा प्रथम स्थान पर और श्रीमती सीता प्रतीक्षा सूची में तथा सहायिका के पद पर रावतकी में श्रीमती रूपावाई प्रथम स्थान पर, और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षा सूची में, गोले की गढी में श्रीमती अनीता प्रथम स्थान पर और श्रीमती पुष्पा प्रतीक्षासूची में, तथा जगदीशगढ में श्रीमती बंसती प्रथम स्थान पर और श्रीमती ममता प्रतीक्षा सूची में रखी गई हैं ।
परियोजना अम्बाह के अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाडी केन्द्र दोहरा में श्रीमती शशिशर्मा प्रथम स्थान पर और श्रीमती शशिसिंह प्रतीक्षा सूची में तथा वार्ड क्रमांक 9 में श्रीमती रमाकांती और श्रीमती शालिनी चयनित हुई है । सहायिका के पद पर वार्ड क्रमांक 8 में कुमारी श्वेता माहौर प्रथम स्थान पर और कुमारी राधा गुप्ता प्रतीक्षा सूची में, इनानकी में श्रीमती सावित्री प्रथम स्थान पर और श्रीमती ममता प्रतीक्षा सूची में, शिकारीपुरा में श्रीमती रामसुंदरी प्रथम स्थान पर और श्रीमती ओमवती प्रतीक्षा सूची में, पूट में श्रीमती शीलावाई प्रथम स्थान पर और श्रीमती गुड्डी वाई प्रतीक्षा सूची में तथा वार्ड क्रमांक 11 में श्रीमती अंजना भटनागर प्रथम स्थान पर और श्रीमती शारदा श्रीवास प्रतीक्षा सूची में चयनित की गई हैं ।
परियोजना मुरैना ग्रामीण के अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर विक्रम नगर में श्रीमती प्रीति शर्मा प्रथम स्थान पर और श्रीमती किरण प्रतीक्षा सूची में, जौरी में श्रीमती अनीता प्रथम स्थान पर और श्रीमती रेनूवाला प्रतीक्षा सूची में तथा करारी में श्रीमती सीमा शर्मा प्रथम स्थान पर और श्रीमती रानू प्रतीक्षा सूची में चयनित हुई हैं । सहायिका के पद पर महेवा का पुरा में श्रीमती मंजूदेवी प्रथम स्थान पर और श्रीमती रामवाई प्रतीक्षा सूची में, प्रतापपुरा में श्रीमती पार्वती उर्फ रामवती प्रथम स्थान पर और श्रीमती अवधेश कुमारी प्रतीक्षा सूची में, सिहोरी का पुरा में श्रीमती रामा प्रथम स्थान पर और श्रीमती ज्योति प्रतीक्षा सूची में तथा विक्रम नगर में श्रीमती मीना जाटव और रपट का पुरा में श्रीमती विमलेश कुशवाह का प्रथम स्थान पर चयन किया गया है
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें