शहरी क्षेत्रों में जलाभिषेक प्रारंभ
मुरैना 15 मई07- मध्य प्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय के आदेश के अनुपालन में मुरैना जिले की समस्त 8 नगरीय निकायों में दिनांक एक मई से जल अभिषेक अभियान प्रारंभ किया जा चुका है । नगरीय क्षेत्र में कुल 153 वार्डों में भ्रमण हेतु कुल 9 सहयोग दलों का गठन किया गया है। एक मई से 8 मई तक मुरैना जिले के नगरीय क्षेत्रों के कुल 76 वार्डो का भ्रमण सहयोग दलों द्वारा किया जाकर आम नागरिकों को जल के महत्व को बताते हुए जल संग्रहण हेतु प्रेरित किया गया तथा जल के अपव्यय को रोकने की अपील की गई ।
परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण के अनुसार नगरीय निकायों द्वारा नाले नालियों की साफ-सफाई जल प्रदाय के संयत्र की मरम्मत आदि कार्य कराये जा रहे है । 140 वर्ग मी. से अधिक आकार के शासकीय एवं आवसीय भू-खण्डों पर निर्मित भवनों में भू-भरण की प्रणाली विकसित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें