पल्स पोलियो अभियान
कोल्डचैन प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
मुरैना 17 मइ07- जिला चिकित्सालय मुरैना परिसर में राज्य कोल्ड चैन अधिकारी श्री वी के श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कोल्ड चेैन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, श्री एस.डी.सक्सेना, कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, ग्वालियर श्री विजय सिंह, कोल्ड चैन मैकेनिक, कर्मचारियों आदि लोगों ने भाग लिया । आगामी रविवार 20 मई को पल्स पोलियों अभियान को ध्यान में रखते हुए राज्य कोल्ड चैन अधिकारी श्री श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित किया गया है कि इस समय गर्मी की अधिकता के कारण यह आवश्यक है कि कोल्ड चैन की निरंतरता बनाये रखने के लिए उसका तापमान स्थिर रखा जाए । वैक्सीन रखरखाव एवं भंडारण करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कोल्ड चैन के तापमान को स्थिर रखने की विधि की जानकारी दी गई । उन्होंने यह भी बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण बाइल को अधिक समय तक बाहर न रखा जाए तथा उपयोग करने के बाद तुरंत बाक्स में वापस रख देना चाहिये । उन्होंने पोलियों के अतिरिक्त अन्य वैक्सीन के रखरखाव एवं भंडारण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी । प्रशिक्षित कर्मचारी ब्लाक में जाकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण देवें । डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर, जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को टीकाकरण के संबंधित दिशा निर्देश दिये गये ।
अंत में डॉ. एच.एस.शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आभार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें