पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच 23 मई को
मुरैना 18 मइ07- जिला दंडाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी के आदेशानुसार थाना पोरसा के ग्राम गढ़िया बुधारा में हीरासिंह परिहार के मकान में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी द्वारा की जा रही है ।
जांच अधिकारी द्वारा उक्त घटना की जांच के लिए तहसील कार्यालय पोरसा में 16 अप्रेल और 9 मई को इच्छुक व्यक्तियों के कथन लिये गये । जांच हेतु आगामी तिथि 23 मई नियत की गई है । घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले व्यक्ति 23 मई को तहसील कार्यालय पोरसा में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर अपना कथन, साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें