भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन सम्पन्न: 42 हितग्राहियों को सहायता वितरित
मुरैना 15 मई07- संचालक सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश व्रिगेडियर (से.नि.) श्री एस.दास गुप्ता की अध्यक्षता में गत दिवस जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में भूतपूर्व सैनिकों का सम्मेलन सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर 42 अतिगरीब भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों को पांच पांच सौ रूपये की सहायता राशि का वितरण किया गया । सम्मेलन में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का निराकरण किया गया ।
संचालक श्री दास गुप्ता ने बताया कि युद्व में शहीद हुए सैनिक के परिजनों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है । युद्व में विकलांग हुए भूतपूर्व सैनिकों को असक्तता के आधार पर साढे सात लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है । भूतपूर्व सैनिकों की पुत्रियों की शादी के लिए पांच हजार रूपये और विधवाओं की पुत्रियों की शादी के लिए साढे सात हजार रूपये की सहायता दी जाती है । भूतपूर्व सैनिक की मृत्यु पर तीन हजार रूपये और भूतपूर्व सैनिक एवं विधवाओं के बच्चों को व्यवसायिक पाठयक्रम में अध्ययन हेतु साढे पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता देय होती है । श्री दास गुप्ता ने झण्डा दिवस के उपलक्ष में निर्धारित लक्ष्य से कम राशि एकत्रित होने पर नागरिकों एवं विभागीय अधिकारियों से लक्ष्य अनुरूप राशि एकत्रित करने में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया । अंत में सभी की उपस्थिति के प्रति जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने आभार व्यक्त किया
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें